Wednesday, November 8, 2023

Daily Test X

1.    आप रचना/सागर हैं। आपने कुछ दिनों पहले अमेजॉन से 3 पुस्तकें मँगवायीं थीं। पुस्तकें प्राप्त होने पर आपने देखा कि उनमें से एक पुस्तक का प्रिंट खराब है। उसे बदलवाने के लिए अमेजॉन के बिक्री प्रबंधक को  sellingmanager.amazon@gmail.com पर ई-मेल लिखें।

2.    आप रचना/सागर हैं। आप 2023 के विधान सभा चुनावों के लिए नए-नए मतदाता बने हैं। परंतु आपके क्षेत्र के बी. एल. ओ. ने आपका नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा है। अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए अपने जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को returningofficer.hyd@gmail.com पर ई-मेल लिखें।

3.    आप रचना/सागर हैं। हैदराबाद के शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में खेल प्रशिक्षक की रिक्तियों के लिए नियुक्तियाँ प्रारंभ हो गयी हैं। इसमें आवेदन करने के लिए एक स्ववृत्त तैयार कीजिए।  


No comments:

Post a Comment

Patra Lekhan Ke Prashna

Patra Lekhan Ke Prashna